बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बागेश्वरधाम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं तो वो एमपी की सरकार का कर्जा कागजों में खत्म क्यों नहीं कर देते। एमपी के विकास को लेकर वो चमत्कार क्यों नहीं करते। गोविंद सिंह ने कहा कि अगर वो चमत्कारी थे तो नागपुर से अपना टीन-टप्पर लेकर क्यों भागे थे। उन्हें तो चैलेंज देने वालों को श्राप देकर भस्म कर देना चाहिए था।