चुनावी साल होने के चलते एमपी में सियासी पारा हाई हो गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है। बुधवार को गोविंद ने वीडी शर्मा को लेकर कहा था कि वो उन्हें घर पर अकेले में सीडी दिखा देंगे। गोविंद सिंह के इस बयान पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वो नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें गंभीरता से बात करना चाहिए।