#Hisar #ManBurntAlive #SuryaNagar
हिसार स्थित सूर्य नगर में पानीपत जैसा हादसा देखने को मिला। कमरे में सो रहे 40 साल के कर्ण की जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि 3 बच्चों के साथ पत्नी के मायके जाने से उनकी जान बच गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्रिज में आग लगने से हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर HTM थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन शव को लेकर पहले ही गांव खरबला चले गए।