#Hisar #Fire #Slums #Blast #Cylinders
Haryana के Hisar में Slums में Fierce Fire लगी है। Fire के बाद 10 के करीब Blast in LPG cylinders हुए, जिससे पूरा शहर दहल गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में मौके पर पहुंची है। फिलहाल आग भड़की हुई है। Sector 16-17 of Hisar के पास करीब 200 के लगभग झुग्गियां हैं। गैस लिकेज के बाद इनमें शनिवार दोपहर बाद भयंकर आग लग गई।