#Rewari #Haryana #Fire #SlumsArea #FireBrigade #CylinderCracked
Rewari में Monday की Afternoon अचानक Slum Area में Fire लग गई। Fire के कारण एक Slum में रखा घरेलू Cylinder Cracked गया, जिससे जोर का धामाका हुआ। एक युवक को मामूली चोट भी आई है। आगजनी में 5 Shanties Burnt Down हुई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के कोनसीवास रोड पर मॉडल टाउन थाना के समीप खाली पड़ी जमीन पर दर्जनों झुग्गियां बनी हुई हैं, जिनमें काफी लोग रहते है।