#Rewari #Fire #3Shops
Rewari शहर में 3 Shops में भीषण Fire लग गई थी, जिसमें 2 Shops में रखा Goods Worth Lakhs Of Rupees Ashes हो गया। हालांकि एक दुकान में समय रहते Fire पर काबू पा लिया, लेकिन Police को आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार, Rewari जिले के गांव ढालियाकी निवासी विनोद कुमार व नरेन्द्र ने सरकुलर रोड स्थित ब्रह्मगढ़ के सामने जेएमडी सीएससी सेंटर व मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की हुई है। इसके साथ ही एक वैद्य की दुकान और ऑप्टिकल की दुकान भी है। बीती रात 12 बजे के करीब सीएससी सेंटर में अचानक आग लग गई।