#RoadAccident #CarCollidedTruck #2Died
अंबाला में जगाधरी GT रोड पर ट्रक और मारुति अर्टिगा की टक्कर में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के लालद्वारा निवासी शशि लुधियाना के माछीवाड़ा में अपनी भांजी की शादी में गया था। भांजी की विदाई के बाद सोमवार सुबह लुधियाना से अपनी अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर वापस यमुनानगर लौट रहे थे।