#Gurugram #CarAccident #RoadAccidentinGurugram
Cyber City Gurugram के NH- 8 पर Tuesdayबड़ा हादसा हो गया। जहां एक Car ने खड़े हुए ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे, तीनों लोग Gurugram के रहने वाले थे।