#Ambala #Accident #Bus #Car
Ambala में Chandigarh Hisar Highway पर Speed Car और School Bus की Collide हो गई। हादसा Sunday देर शाम Village Matehdi Shekhan के पास हुआ। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से भारी मात्रा में Alcoholic Substance बरामद हुआ है। फिलहाल Police ने इसकी पुष्टि नहीं की है।हादसे के बाद कार चालक अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया है।