#Rewari #BrokeSignBoard #IloveKosli
रेवाड़ी के कोसली थाना के भीतर पुलिस ने 3 युवकों से नाग रगड़वाकर माफी मंगवाई। यही नहीं, उनसे हाथ जोड़कर भी ग्रामीणों से माफी मंगवाई गई। असल में इन तीनों ने लात मारकर कोसली गांव के बस स्टैंड पर लगे 'I Love Kosli' के साइन बोर्ड से Li को तोड़ दिया था।
गांव के लोगों ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। युवकों के हाथ जोड़ने व नाग रगड़ने का वीडियो भी सामने आया है।