#Rohtak #GirlStudent #Kidnapped
रोहतक के जाट किशोरी कालेज अपहरण केस में जहां पुलिस मुख्य आरोपी अशुंल चहल को काबू करने के लिए छापेमारी कर रही है, दूसरी तरफ उसने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाला है। वायरल वीडियो में आरोपी ने कहा है कि युवती शादी करने के लिए तैयार थी। उसका पिता नहीं माना। अब वह दबाव में है। पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर छापेमारी तेज कर दी है। एक बंद कमरे में तैयार की गई वीडियो में युवक कह रहा है कि उसका नाम अंशुल चहल है।