#Rohtak #GirlStudent #Kidnapped
रोहतक में जाट किशोरी कॉलेज के गेट से दिनदहाड़े शुक्रवार सुबह कार सवार तीन युवक छात्रा का अपहरण करके ले गए। युवक पिस्तौल लिए हुए था। छात्रा की सहेली से सूचना पाकर परिजन रोहतक पहुंचे और सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया। दोपहर तक पुलिस छापेमारी में जुटी थी, लेकिन अपहरणकर्ताओं का सुराग नहीं लग सका था।