#Rohtak #Pgi #OpdClosed
रोहतक स्थित PGI की OPD दो घंटे के लिए बंद है। डॉक्टर दोपहर 12 बजे तक ओपीडी बंद रखेंगे। ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीजीआई में मरीजों की भीड़ लग गई है। जींद निवासी सतीश ने बताया कि वह अपने बच्चे दक्ष को लेकर पीजीआई में आया हुआ था। दक्ष के पांव बचपन से ही टेढ़े हैं, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं रोहतक के नैतिक व दादरी के ऋषि के पांव का भी इलाज चल रहा है, लेकिन हड़ताल के कारण उन्हें समय पर इलाज नहीं मिला।