#Ambala #Firing #SarpanchWedding
अंबाला के नारायणगढ़ में सरपंच की शादी में पहुंचे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग ने फायरिंग कर दी। बदमाश द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक सरपंच के मामा के पेट में लगी है। मामा को गंभीर हालत में चंडीगढ़ भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाश की धुनाई की। उसे सिर में चोटें आने पर अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में दाखिल किया गया। नारायणगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।