हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज 250 करोड़ रुपए की लागत से अंबाला साहा फोरलेन का विधिवत रूप से शिलान्यास किया. मंत्रोच्चारण के बाद विज ने नारियल फोड़ा और फिर जमीन पर फावड़ा मार कर सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान विज ने कांग्रेस पर भी हल्ला बोला और कहा कि कांग्रेसी अंबाला के लोगों को अफीम की गोलियां बेचते रहें हैं.