#AnilVij #Hijab #Controversy #Karnataka #Haryana #Burkha
Karnataka में Hijab पहनने को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच Haryana के Home Minister Anil Vij ने बड़ा ब्यान दिया है। अनिल विज ने Hijab Controversy पर कहा है कि हिजाब पहनने से किसी को कोई भी अपत्ति नहीं होनी चाहिए। कोई भी अगर हिजाब पहनना चाहे, वो पहन सकता है, लेकिन अगर कोई शिक्षण संस्थान में जा रहा है तो वहां से ड्रेस कोड को फॉलो करना होगा। विज ने कहा कि अगर ड्रेस कोड फॉलो नहीं कर सकते तो वो अपना घर बैठे।