Miscreants Firing In Rohtak Captured In Cctv|प्रॉपर्टी डीलर के घर पर चलाईं गोलियां

Amar Ujala 2022-04-25

Views 5

#Rohtak #Firing #CCTV
Rohtak के Sainiwas मोहल्ले में उधार दिए 3 Lakh मांगने पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर Doga Gun से Property Dealer दोस्त के कार्यालय और आवास पर Fire चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में सिटी थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। सैनीवास निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग व फाइनेंस का काम करता है। उससे छह महीने पहले रैनकपुरा निवासी सूरज ने तीन लाख रुपये उधार लिए थे। उसने चार महीने में पैसे वापस करने के लिए कहा था, लेकिन पैसे नहीं दिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS