#Rohtak #DemolitionOfHouse #Protest
रोहतक नगर निगम में महाबीर कालोनी का एक मकान तोड़ने पर हंगामा खड़ा हो गया। मकान तोड़ने के विरोध में नवीन जयहिंद और उनके समर्थक गुरुवार दोपहर करीब एक बजे गोबर के उपले, नोट और सिक्के लेकर पहुंचे। पहले उपले लाए, इसके लिए मेयर के सामने पैसे निकालकर बोले कि भ्रष्टाचारी अधिकारियों को दे देना।