एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) के हाथ में आते ही एनडीटीवी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. प्रणय रॉय ((Prannoy Roy) और राधिका रॉय ((Radhika Roy) ने NDTV के प्रमोटर ग्रुप RRPRH के बोर्ड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों का इस्तीफा मंगलवार 29 नवंबर को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया और नए लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि अडानी ग्रुप की ओर से NDTV के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर लाया गया है.
#Adani #NDTV #RavishKumar #PrannoyRoy #RadhikaRoy #RRPR