NDTV के अधिग्रहण को आज एक बड़ी खबर आई है. NDTV में अडानी अब सबसे बड़े शेयरधारक बन गए है. अडानी समूह ने मीडिया कंपनी एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के पास मौजूद 27.26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बॉम्बे शेयर बाजार को इस अधिग्रहण की सूचना दी।
#prannoyroy #radhikaroy #gautamadani #NDTV #shareholder #sebi #nse #bse #media #hwnews