Prannoy Roy को बताए बिना Adani कैसे ले लिए NDTV के 29 फीसदी शेयर, एक साल में 1.31 लाख करोड़ की डील

Jansatta 2022-08-24

Views 14

Adani Buys NDTV: एशिया (Asia) के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अब एनडीटीवी (NDTV) में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। 23 अगस्त की शाम को अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने इसका ऐलान किया। AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी विश्व प्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) के जरिए ये इनडायरेक्ट स्टेक (Indirect Stake) लिया जाएगा। AMG मीडिया अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की ही सब्सिडियरी (Subsidiary) यानि पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस डील के बाद एनडीटीवी के प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार पर मीम्स (Ravish Kumar Memes) की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है। पिछले एक साल में अडानी समूह ने 1.31 लाख करोड़ रुपये की लागत से 32 बड़ी डील (Deal) की हैं जिसमें एसीसी अंबुजा सीमेंट (ACC Ambuja Cement) से लेकर एसपी एनर्जी (SB Energy) जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS