आप जानते ही है कि दुनिया की किसी भी कंट्री में एंट्री करने के लिए एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जिसे passport के नाम से जाना जाता है. पासपोर्ट के बिना किसी भी दूसरी कंट्री में ट्रैवल करना इलीगल माना जाता है. आपको बता दें कि जिस देश का पासपोर्ट जितना ज्यादा पावरफुल होता है, उस पर फैसिलिटीज भी उसी हिसाब से दी जाती है. साल 2022 के पासपोर्ट की रैंकिंग सामने आई हैं. जिसमें बताया गया है कि किस देश का पासपोर्ट कितना पावरफुल है और किस देश का पासपोर्ट वीक है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि दुनिया का सबसे पावरफुल पासपोर्ट कौन-सा है.लंदन की इमीग्रेशन कंसल्टेंसी हेनली एंड पाटनर्स ने दुनिया के देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग जारी है. इसमें भारत समेत 199 देशों के पावरफुल और कमजोर पासपोर्ट की जानकारी दी गई है.यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से दिए गए डाटा पर बेस्ड है.
#japan #passport #indianpassport