पाक के नागरिकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका | Pakistanis may face US visa ban

Webdunia 2019-09-20

Views 0

सात मुस्लिम बहुल देशों के प्रवासियों के अमेरिका में आने पर रोक लगाने संबंधी डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अब अमेरिका, पाकिस्तान के नागरिकों के आने पर भी प्रतिबंध लगा सकता है। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रींस प्रीबस ने इस ओर इशारा किया है। प्रीबस ने सीबीएस न्यूज से कहा, 'हमने इन सात देशों को चुना तो इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और ओबामा प्रशासन दोनों ने इनकी ऐसे देशों के तौर पर शिनाख्त कर रखी थी कि इनके यहां खतरनाक आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है। प्रीबस ने आगे कहा, 'अब आप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं, जहां समान तरह की समस्याएं हैं, जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश। शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है। परंतु फिलहाल के लिए तात्कालिक कदम यह है कि इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल की जाएगी।'

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS