अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
फोन नंबर :- +91-9529331331
अथवा
मेल करे :-
[email protected] इसके लिए महिला की आयु 18 साल या उससे अधिक होनी बहुत जरुरी है, महिलाओ का शिक्षित होना भी बहुत जरुरी है। बैंक लोन की सुविधा उन्हीं महिलाओ देता है जिन महिलाओ का बैंक में पहले से अकाउंट हो, इसलिए महिलाओ को बैंक में जाकर अपना अकाउंट चालू करवाना चाहिए |
महिलाओ को बहुत काम ब्याज दर पर बैंक होम लोन प्रदान करता है | जिस महिला ने होम लोन अप्लाई किया है और उनका बैंक में एकाउंट नहीं है तो बैंक के नियम के अनुसार पहले उन्हें बैंक में एकाउंट खुलवाना होगा और कई महीने तक अकाउंट में एक नियम के तहत मिनिमम बैलेंस मेंटेंन रखना चाहिए।