#AdampurByPollResult #BhavyaBishnoi #HaryanaBjp
हिसार में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई जीत गए हैं। उन्हें 16 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। भव्य पूर्व CM भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं, जो चुनाव लड़े। जीत का पता लगते ही भव्य के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरू कर दिया।