#AdampurByPollResult #BhavyaBishnoi #HaryanaBjp
हिसार में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई जीत गए हैं। उन्हें 16 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है। भव्य पूर्व CM भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी से हैं, जो चुनाव लड़े। जीत का पता लगते ही भव्य के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरू कर दिया।उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी के भव्य, कांग्रेस के जयप्रकाश, इनेलो के कुरडाराम नंबरदार और आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह के बीच रहा।हरियाणा की ये VIP सीट कई मायनों में खास है। चारों दलों के लिए यह उपचुनाव अहम था। क्योंकि एक ओर जहां बीजेपी उम्मीदवार के लिए ये जंग विरासत बरकरार रखने की थी।