#AdampurByElection #CmManhoharLal #BhavyaBishnoi
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को आदमपुर अनाज मंडी में बीजेपी-जेजेपी के साझा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के पक्ष में आयोजित रैली में सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने क्राइम, कास्ट और करप्शन पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि एक मौका है, कांग्रेस को अंतिम चोट मारने का। उन्होंने कहा कि ये उपचुनाव 26 साल से वनवास में बैठे लोगों के लिए मौका है।