कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल का एक बयान सुर्खियों में आ गया है. एक किताब के विमोचन में शामिल होने गए शिवराज पाटिल ने कह दिया है कि जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं है, बल्कि गीता में भी जिहाद है, जीजस में भी जिहाद है. उनके इस एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है.
#ShehzadPoonawalla #Jihad #BhagwadGita #ShivrajPatil #Congress #Controversy #Gita #BJP #VoteBank #GujaratElections2022 #Hindu #Muslim #HWNews