Congress की हिंदुओं के प्रति नफरत, Lord Ram के प्रति उदासीनता चरम सीमा को छू रही: Shehzad Poonawalla

IANS INDIA 2024-07-10

Views 1

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने के प्रस्ताव पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति नफरत और भगवान राम के प्रति उदासीनता नए चरम सीमा को छू रही है। कांग्रेस ने पहले ही कहा है कि प्रभु श्री राम का अस्तित्व नहीं है। कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को रोकने का काम किया। बाबरी को फिर से बनाने की बात कही और राम जन्मभूमि आंदोलन को इंडी गठबंधन ने हरा दिया। राहुल गांधी ने ऐसा हाल ही में कहा था। उसके बाद अब कर्नाटक में कांग्रेस और उनके उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा रामनगर जिले का नाम बदलने की साजिश की जा रही है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि भगवान राम के प्रति इनके मन में इतनी नफरत का भाव है कि हिंदू को हिंसक कहने वाली, भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाली, सनातन को बीमारी बताने वाली और हिंदू आतंकवाद की बात कहने वाली कांग्रेस अब रामनगर का भी नाम बदलना चाहती है। यह उनकी मानसिकता और सोच को दर्शाता है।

#Congress #Lord Ram #Congress' hatred towards Hindus #Shehzad Poonawalla #Deputy Chief Minister DK Shivakumar #Congress in Karnataka

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS