On the lines of protest against love jihad, Vishwa Hindu Parishad will now campaign against 'Land Jihad'. The VHP believes that people of a class specialty are promoting Land Jihad under a conspiracy.
मेरठ। लव जिहाद के विरोध की तर्ज पर अब विश्व हिंदू परिषद 'लैंड जिहाद' के खिलाफ अभियान चलाएगा। विहिप का मानना है कि एक वर्ग विशेष के लोग लैंड जिहाद को एक साजिश के तहत बढ़ावा दे रहे हैं। आरोप है कि सरकारी जमीन पर, धार्मिक स्थल और धार्मिक आयोजन के नाम पर कब्जा कर देश विरोधी गतिविधि संचालित करने का भी वीएचपी ने शक जताया है। इसके साथ ही बहुसंख्यकों के रिहायशी इलाके में भी 'लैंड जिहाद' के नाम पर मकानों और जमीनों को खरीदकर घुसपैठ करने का आरोप है। मेरठ में रविवार को इसी तरह के मुद्दे पर विरोध के बाद एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति को खरीदा हुआ मकान वापस करना पड़ा। बता दें कि अभी तक मुस्लिम युवकों पर हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने और धोखा देने के आरोप लगते रहे हैं। इसे वीएचपी, बजरंग दल, हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का नाम दिया है तो देश समेत वेस्टर्न यूपी में लव जिहाद के आरोप लगाकर हिंदू संगठनों द्वारा प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने के मामले सामने आ चुके हैं।