#shimlanews #himachalnews #jubarhattiairport
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट में सोमवार को दिल्ली-शिमला उड़ान का सफल ट्रायल कर लिया है। अब केंद्रीय नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से उड़ानों की मंजूरी लेने के बाद यह सेवा 26 सितंबर से आरंभ कर दी जाएगी। यात्रियों को पूरे सप्ताह दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली की नियमित हवाई सेवाएं मिलेंगी। वर्ष 2020 के बाद शिमला-दिल्ली की हवाई उड़ानें बंद थी और अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है।