#shimlanews #himachalnews #avalanche
अटल टनल रोहतांग के साथ लगती फ्रेंडशिप पीक में हिमस्खलन की चपेट में आने से शिमला का एक पर्वतारोही लापता हो गया है। पर्वतारोही आशुतोष पुत्र सुरेंद्र हिमटा निवासी गांव अड्शाला, उपतहसील देहा (चौपाल) के साथ गए दो अन्य साथियों ने इसकी जानकारी मनाली थाना पुलिस को आकर दी। बताया जा रहा है कि आशुतोष परिवार वालों को बिना बताए ट्रैकिंग पर गया था।