PM Modi Sabarmati River Ahmedabad Dharoi Dam Sea Plane पीएम मोदी का मेगा शो, सी प्लेन से भरी उड़ान

Views 85

Gujarat Assembly Election 2017: PM Narendra Modi Sabarmati River Ahmedabad Dharoi Dam Sea Plane

देश में इस तरह के विमान में यह अब तक की पहली उड़ान होगी। पीएम मोदी उसी सी-प्लेन से वापस भी लौटेंगे। पीएम ने एक चुनाव रैली में घोषणा की, 'देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा। मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा। पीएम ने ट्वीट कर बताया कि वे मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे सी-प्लेन के जरिए अहमदाबाद से धरोई बांध पहुंचेंगे। पीएम ने कहा कि हवाई, रेल और सड़क यात्रा के साथ-साथ सरकार जलमार्ग के विकास की कोशिश कर रही है। ये सब 125 करोड़ भारतीयों के लिए है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS