If there is any kind of confusion regarding the date of Jitiya fast, then remove it here. According to some Panchag, while Jitiya's fast is being talked about on 17th September, some people are observing Jitviputrika fast on 18th September while celebrating Udaya Tithi. Know the exact timing and method of Jita Vrat 2022 Parana.
जितिया व्रत की तारीख को लेकर किसी भी तरह का कंफ्यूजन है, तो यहां दूर कर लें. कुछ पंचांग के अनुसार जहां जितिया का व्रत 17 सितंबर को रखे जाने की बात की जा रही है, तो वहीं कुछ लोग उदया तिथि को मनाते हुए 18 सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत रख रहे हैं. जितिया व्रत 2022 पारण का सही समय और तरीका जान लें.
#JitiyaVrat #JitiyaVratParanVidhi