Jitiya Vrat 2021: जितिया व्रत 2021 पारण कब है | जितिया व्रत का पारण समय 2021 | Boldsky

Boldsky 2021-09-28

Views 3

jivitputrika vrat 2021 Date: Jivitputrika vrat is considered a very difficult fast for women in Hinduism. Women observe this fast by staying waterless. Every year there is a law to observe Jivitputrika Vrat or Jiutputrika Vrat on Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Ashwin month. This fast lasts from Saptami to Navami Tithi. Jitiya festival is very special for women. This fast is kept for the long life of the child.In different parts of the country, this fast is known as Jiutiya, Jitiya, Jivitputrika, Jimutavahana Vrat. This year this fast will start on 28th September and will continue till 30th September. One day before the fast, the woman who observes this fast prepares the dish a day in advance and eats food made with salt and without garlic and onions.

jivitputrika vrat 2021 Date: जीवित पुत्रिका व्रत हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए बेहद कठिन व्रत माना जाता है. इस व्रत को महिलाएं निर्जला रहकर करती हैं. हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत या जीउतपुत्रीका व्रत करने का विधान है. यह व्रत सप्तमी से लेकर नवमी तिथि तक चलता है. जितिया पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. यह व्रत संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इस व्रत को जिउतिया, जितिया, जीवित्पुत्रिका, जीमूतवाहन व्रत नाम से जाना जाता है. इस साल यह व्रत 28 सितंबर को शुरू होगा और 30 सितंबर तक चलेगा. व्रत के एक दिन पहले नाहा कर खाना जो स्त्री इस व्रत को रखती है़ एक दिन पहले से पकवान बनाती है़ सेघा नमक से तथा बिना लहसुन प्याज का खाना शुद्धता से बना कर खाती है़.

#JitiyaVrat2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS