Jivitputrika i.e. Jitika fast, which is kept for the happiness and prosperity of children and long life, is very difficult. Mothers keep it with full devotion. This time this fast is on 28th September. So let us know what should and should not be done in this Nirjala fast?
संतान की सुख-समृद्धि और लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला जीवित्पुत्रिका यानी कि जितिका व्रत अत्यंत ही कठिन होता है। माया इसे पूरी श्रद्धा से रखती हैं। इस बार यह व्रत 28 सितंबर को है। तो आइए जानते हैं कि इस निर्जला व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?
#JitiyaVrat2021