यूपी में पिछले दिनों राजकीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों की भर्ती कराने का मास्टरमाइंड पकड़ा गया है... इस व्यक्ति का नाम बजरंगी बताया जा रहा है...बजरंगी ने 6 लोगों की सरकारी नौकरी लगवाने के लिए... लगभग 78 लाख रुपए लिए थे... पुलिस ने जांच में यह खुलासा किया कि बजरंगी खुद प्रयागराज का अध्यापक था... जिसे 2015 में धांधली के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था...