दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई की FIR पूरी तरह फर्जी है. धूल में लट्ठ मारना है तो लिख दो सॉर्स, सोर्स के ऊपर FIR है. ऐसा पहली बार हुआ है. सीबीआई ने घर का कोना-कोना छाना, बेडरूम से लेकर बच्चों, परिवार मेरे कपड़े, सब देखा कहीं कुछ नहीं मिला. 14 घंटे तक रेड हुई, लेकिन एक पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिला. मेरे सचिवालय दफ्तर में भी रेड हुई, कुछ सरकारी फाइलें, कम्प्यूटर, मोबाइल ले गए.
#ManishSisodia #PMModi #DelhiAssembly #ArvindKejriwal #AAP #AamAadmiParty #CBIRaid #DelhiLiquorPolicy #BJP #DelhiExcisePolicy #HWNews