Delhi के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia के घर पर आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर CBI टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। आप ने जहां इसे शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की बढ़ती लोकप्रियता पर रोक लगाने के लिए की गई कार्रवाई बताया है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने छापेमारी को सही बताया है। इसी बीच डिप्टी सीएम के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने सिसोदिया से इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
#manishsisodia #DELHI #delhiexcisepolicy #delhinews