The Union Cabinet has approved a bill that will increase the rights of the Lieutenant Governor of Delhi. Now this decision has once again sparked the war of center versus state in the capital Delhi. Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, on Thursday held a press conference and accused the Bharatiya Janata Party and said that the BJP wants to rule in Delhi through the back door. Manish Sisodia alleged that the decision of the Center is against the Constitution and democracy.
केंद्रीय कैबिनेट ने एक बिल को मंजूरी दी गई है जिससे दिल्ली के उपराज्यपाल के अधिकारों में बढ़ोतरी होगी. अब इस फैसले ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली में केंद्र बनाम राज्य की जंग को छेड़ दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी पिछले दरवाजे से दिल्ली में शासन करना चाहती है. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र का फैसला संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है.
#ManishSisodia #DelhiRights #oneindiahindi