Manish Sisodia Slams Delhi LG, Says Can’t upload people online | वनइंडिया हिन्दी

Views 129

Manish Sisodia Slams Delhi LG, Says Can’t upload people online. The spat between the Delhi government and Lieutenant Governor Anil Baijal continued over the proposal to deliver government services at the doorstep. Deputy Chief Minister Manish Sisodia twitted that “neither can human beings be uploaded”. For the Delhi government, doorstep delivery of services — such as caste certificates and driving licences — was a key project for 2018.

दिल्ली की जंग एलजी और मुख्यमंत्री से आगे बढ़कर अब केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के बीच भी जारी हो गई है.. अब दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ मनीष सिसोदिया उतर गए हैं.. सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए एलजी के आदेश पर सवाल उठाया है... सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि यह सही है कि ऑनलाइन डिलिवरी से पिज्जा डाउनलोड नहीं हो सकता, लेकिन एक जीते-जागते इंसान को भी ऑनलाइन अपलोड करके सरकारी ऑफिस में नहीं पहुंचाया जा सकता... उन्होंने लिखा कि अब या तो आदमी सरकारी दफ्तर आए या फिर सरकार आदमी के घर जाए... अगर फिजिकल वेरिफिकेशन होगा तो इसमें से एक काम तो करना पड़ेगा... सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया, 'मैंने एलजी साहब से अनुरोध किया है कि वह, मैं और मुख्यमंत्री जी, तीनों कुछ जन-संपर्क वाले सरकारी दफ्तरों में, बिना पूर्व सूचना के एक साथ चलें और वहां लाइन में लगे लोगों से बात करें... उनकी समस्याओं को समझें.. तब इस डोर-स्टेप डिलिवरी सिस्टम के प्रस्ताव पर फैसला करेंगे... बता दें कि डोरस्टेप सर्विसेज को एलजी की मंजूरी नहीं मिलने के बाद सिसोदिया ने कहा था कि अगर पिज्जा की घर में डिलिवरी हो सकती है तो लोगों की जरूरत के सर्टिफिकेट घर जाकर क्यों नहीं बनाए जा सकते... आम आदमी पार्टी के ट्वीटर एकाउंट से कई वीडियो मनीष सिसोदिया की डाली गई है जिसमें वो दफ्तर के बाहर लोगों से हो रही परेशानियों को लेकर बात कर रहे हैं... ऐसे में इस जंग में फिलहाल जनता केजरीवाल सरकार के साथ दिख रही है क्यों की मनीष सिसोदिया के ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS