West Bengal SSC Scam: इन दिनों पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाले को लेकर हलचल मचा हुआ है... इस मामले में एक विशेष अदालत ने पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) की ईडी की हिरासत 5 अगस्त तक बढ़ा दी है... हालांकि इस मामले मैं हर दिन कुछ नये खुलासे हो रहे हैं... इसी कड़ी में एक और जानकारी सामने आई है... जानकारी के मुताबिक कल्याण धर (Kalyan Dhar) नाम का एक शख्स जो अर्पिता की तीन कंपनियों का निदेशक और करोड़ों रुपये के कारोबार में पार्टनर है...वो असल में एक ड्राइवर है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और किन-किन मामलों में है पार्टनर...