West Bengal के मंत्रियों के माथे पर पिछले कुछ घंटों से चिंता की लकीरें खींच चुकी हैं...ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कई घंटों से West Bengal में Enforcement Directorate के अधिकारी एक्शन मोड में आ चुके हैं शिक्षक भर्ती घोटाले में Mamta Government के मंत्रियों के घर पर छापेमारी चल रही है...हाल ही Mamta Government के Minister Partha Chatterjee के घर पर छापेमारी हुई...यहीं नहीं Minister Partha Chatterjee की करीबी Arpita Mukherjee के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने छापेमारी की...साथ ही Enforcement Directorate के अधिकारियों ने West Bengal स्कूल सेवा आयोग और West Bengal प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती अनियमितताओं की चल रही जांच के संबंध में पूछताछ और दस्तावेजों को खंगाला है...
#westbengal #mamatabanerjee #mamtagovernment #parthachatterjee #arpitamukherjee #amarujalanews #bangla