श्रावण के साथ, पहला मंगला गौरी व्रत 19 जुलाई को पड़ेगा और आखिरी मंगला गौरी व्रत 9 अगस्त को होगा। व्रत श्रावण के महीने में हर मंगलवार को मनाया जाएगा। मंगला गौरी व्रत देवी पार्वती या गौरी की पूजा के लिए समर्पित है। मंगला गौरी व्रत घर की समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और वैवाहिक आनंद के आशीर्वाद के लिए रखा जाता है। श्रावण मास में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को मां मंगला का व्रत रखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि सुहागिन महिलाओं को मां मंगला व्रत करने से अखंड सौभाग्य प्राप्ति होती है और संतान का जीवन सुखमय बीतता है। वीडियो में जानें पीरियड में मंगला गौरी व्रत पूजा कैसे करें ?
With Shravan, The first Mangala Gauri Vrat will be on 19th July and the last Mangala Gauri Vrat will be on 9th August. The fast will be observed on every Tuesday in the month of Shravan.Mangala Gauri Vrat is dedicated to the worship of Goddess Parvati or Gauri. Mangala Gauri Vrat is observed for the blessings of home prosperity, good health and marital bliss. Maa Mangala fast is observed on every Tuesday falling in the month of Shravan. Watch Video and Know Period Me Mangla Gauri Vrat Puja Kaise Kare ?
#PeriodMeManglaGauriVratPujaKaiseKare