Mangla Gauri Vrat 2022: सावन महीने में बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, मंगला गौरी व्रत से मिलेगा विशेष फल

Jansatta 2022-07-06

Views 1K

Mangla Gauri Vrat 2022 : इस साल सावन माह (Sawan Month) का प्रारंभ 14 जुलाई दिन गुरुवार से हो रहा है. सावन को श्रावण मास भी कहते हैं... यह माह भगवान शिव का सबसे प्रिय मास है... इस माह के सावन सोमवार व्रत के लिए जितनी प्रतीक्षा की जाती है, उतना ही मंगला गौरी व्रत (Mangla Gauri Vrat) के लिए भी... सावन के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है... यह व्रत माता पार्वती के लिए रखते हैं... अबकी बार सावन में 4 मंगला गौरी व्रत हैं... आईये इस वीडियो से जानते हैं कि सावन का मंगला गौरी व्रत कब कब है और इस व्रत का महत्व क्या है?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS