सोशल मीडिया में एक कार के सड़क पर बह रहे पानी के बीच फंसने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह कार पानी के बीच तीन घंटे तक फंसी रही। सतरुंडी के पास नाले का अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण पानी सड़क पर बहने लगा। इस दौरान एक कार बीच सड़क में फंस गई। चालक ने काफी देर तक वाहन को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। आखिरकार मौके पर पहुंचीं अन्य गाड़ियों के चालकों और सवारियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को पानी के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है। प्रकाश चंद, दिलीप कुमार, मनोहर लाल, रविंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार आदि ने बताया कि नाले के बढ़े जलस्तर के कारण सड़क पर बह रहे पानी के बीच फंसी कार को उन्होंने मिलकर बाहर निकाला। यह गाड़ी वाया साच पास चंबा से किलाड़ जा रही थी।