रावी नदी के रास्ते जेसीबी को दूसरे छोर पर ले जाना चालक और उसके साथी को महंगा पड़ गया। करियां के पास नदी के बीच पहुंचने पर अचानक जलस्तर बढ़ गया। बढ़े जलस्तर के कारण आधे से ज्यादा जेसीबी पानी में डूब गई। दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। चमेरा प्रबंधन को सुरंग का पानी बंद करने को कहा गया। सुरंग का पानी बंद होने से नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने सीढ़ी डालकर दोनों को किनारे तक सुरक्षित पहुंचाया।