मंडी जिले की चांबी पंचायत के जंगम बाग में निर्माणाधीन भवन का मलबा एक मकान पर गिरने से उसमें परिवार के 9 लोग फंस गए। 8 लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन एक महिला को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को जीसीबी मशीन लगानी पड़ी। मलबा हटा कर महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बल्ह के सिहान गांव में भूस्खलन की चपेट में आई कार मलबे में दब गई। भारी बारिश से लाहौल के तोजिंग नाला में बाढ़ आ गई।