Tree Fell On Children At Carmel Convent School In Chandigarh|कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में गिरा पेड़

Amar Ujala 2022-07-08

Views 4

#Chandigarh #TreeFall #CarmelConventSchool
Chandigarh में Friday को Sector 9 स्थित Carmel Convent School में Tree Fell On Children। Tree गिरने से One Children Died And many kids injured ।सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल डिफेंस और पुलिस पेड़ को कटर से काटने में जुटी है। Police ने अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस समय लगभग 15 बच्चे पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे। इस दौरान पीपल का पेड़ उनके ऊपर गिर गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, एक बच्चे को गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया है। दस बच्चों को सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS