#Fatehabad #Accident #SchoolVan
Fatehabad के Village Jandlikalan के पास गुरुवार को एक Private School Van का steering fail हो गया। इसके बाद स्कूल वैन एक Tree से जा टकराई। हादसे में आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के साथ अगली सीटों पर बैठे कुछ बच्चों को हादसे में चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।